जहानाबाद, नवम्बर 22 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्टेशन परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्टेशन के मुख्य गेट के पास ही सैकड़ो की संख्या में मोटरसाइकिल और अन्य वाहन खड़ा कर दिया जाता है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वाहनों के चक्कर में पड़कर कई बार यात्रियों की ट्रेन छूट जाती है। जल्दी-जल्दी के चक्कर में कई बार यात्री लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। व्यवस्था नहीं रहने के कारण मोटरसाइकिल, टेंपो और बस स्टेशन के संपर्क रोड पर ही खड़ा कर दिया जाता है। पटना गया रेलखंड का एक व्यस्त रेलवे स्टेशन होने के बाद भी वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। दूर देहात से आने वाले यात्री अपनी मोटरसाइकिल स्टेशन के बाहर खड़ी कर देते हैं। तो दूसरी ओर ...