जहानाबाद, दिसम्बर 7 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मखदुमपुर स्टेशन रोड स्थित एक मकान में छापेमारी की। जिसमें घर के तहखाना में छुपा कर रखी गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की गिनती की गई तो 412 बोतल पाया गया। बरामद शराब कई ब्रांड के थे, जिसमें रॉयल स्टैज, रॉयल चैलेंजर, इंपीरियल ब्लू समेत पांच ब्रांड के शराब थे। जिसकी बाजार में कीमत हजारों रुपए बताई जाती है। मौके पर ही शराब विक्रेता विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया, जो मूल रूप से सकुरावाद का रहने वाला है। मखदुमपुर में एक किराए की मकान में रहता था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह इस क्षेत्र में शराब बेचने का काम कर रहा है। शराब थोक रूप से झारखंड से मंगाए जाते थे। इसके बाद होम डिलीवरी एवं दूसरे छोटे ग्राहकों को बेचा जाता था। इस ...