जहानाबाद, अगस्त 6 -- कभी भी हो सकता था दुर्घटना, हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से किया था प्रकाशित खबर का असर मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर रेफरल अस्पताल के सामने बिजली का पोल एक साल से गिरा हुआ था। गिरे हुए पोल के माध्यम से ही बिजली के आपूर्ति की जा रही थी। लेकिन बिजली विभाग के कर्मियों कि ध्यान इस पर नहीं जा रहा था। झुके हुए तार से कभी भी दुर्घटना हो सकती थी। जनहित को देखते हुए हिंदुस्तान अखबार मे इसे प्रमुखता से इस प्रकाशित किया गया। खबर प्रशासन के बाद बिजली विभाग के कर्मियों की नींद टूटी। बुधवार को नए पॉल गाड़ने के बाद तार की मरम्मत की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि झुके हुए तार से कभी भी अप्रिय घटना हो सकती थी। यह संयोग था कि वहां पर कंटीला झाड़ी था। जिसके कारण वहां पर लोग नहीं जाते थे। स्थानीय नागरिक टुनटुन शर्मा धीरज कुमार ने हिंद...