जहानाबाद, मार्च 6 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर बाजार में जाम की समस्या लगातार बनी हुई है। लोगों को उम्मीद थी कि एनएच 22 बाईपास का निर्माण हो जाने से बाजार में जाम की समस्या समाप्त होगी। लेकिन बाईपास निर्माण के बाद भी कोई खास असर नहीं देखा जा रहा है। खासकर थाना के सामने नवाबगंज मोड पर प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है। हुलासगंज और बिशुनगंज के तरफ जाने वाले वाहन इसी सड़क से गुजरते हैं। तो दूसरी ओर गया पटना के तरफ से आने वाली बस भी बाजार के रास्ते से ही गुजरते हैं। बड़े बस और ट्रक के आने के बाद जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है । इस चौराहे पर चारों तरफ से अतिक्रमण किया गया है। इसके अलावे इसके चारों तरफ टेंपो खड़े रहते हैं। उस स्थिति में बड़े वाहन के आने से जाम लग जाता है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर का नवाब...