जहानाबाद, जुलाई 7 -- पोस्ट ऑफिस का नहीं टूटा कैश बॉक्स बच गए पैसे पोस्ट ऑपिस में लगे राउटर उखाड़ कर ले गए चोर , करीब तीन लाख रुपये का नुकसान सारे काम ठप थाना के ठीक सामने है पोस्ट ऑफिस मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस में रविवार की रात चोरी की घटना हो गई। सोमवार की सुबह जब पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी लोग पहुंचे तो देख कर आश्चर्यचकित रह गए। कैंपस के अंदर के सारे तारे टूटे हुए थे। चोर अंदर के कमरे में पहुंच गए जहां कैश बॉक्स और इंटरनेट सेवा संचालित करने वाले राउटर मशीन लगा हुआ था। चोरों के द्वारा कमरे में लगे कैश बॉक्स को तोड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन कैश बॉक्स नहीं टूट सका जिसके कारण पोस्ट ऑफिस के पैसे बच गए। हालांकि पोस्ट ऑफिस के द्वारा शाम के समय सारे राशि को थाने के तिजोरी में रख दिया जाता है। जब कैश बॉक्स नहीं टूटा ...