जहानाबाद, जून 4 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के दर्जनों गांव में बिजली व्यवस्था की स्थिति काफी खराब बनी हुई है। इस क्षेत्र में बिजली व्यवस्था आए दिन प्रभावित हो जाती है। जिस दिन तेज वर्षा और हवा आती है, उस दिन ग्रामीण लोग समझ जाते हैं कि आज बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगी। बुधवार को भी वर्षा होने के बाद इस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। पश्चिमी भाग में बिजली की आपूर्ति मखदुमपुर से 11 केवी के माध्यम से की जाती है। सागरपुर फीडर के अंतर्गत इसे पूरा इलाका आता है। इससे कचनावा, सागरपुर, कोयली, सेवती, मंझोस, भीमपुरा, महम्मदपुर, सब्दलपुर, भीमपुरा आदित्य दर्जनों गांव प्रभावित होता है। इस संबंध में मंझोस पंचायत के मुखिया रामनिवास शर्मा ने बताया कि मखदुमपुर से आपूर्ति होने वाले 11 केवी के तार पूरी तरह जर्जर हो चुका है। 19...