रुडकी, अगस्त 12 -- कोतवाली क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में सोमवार देर रात दो संदिग्ध व्यक्तियों के दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद ग्रामीणों के शोर मचाने पर दोनों संदिग्ध अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके आधार पर पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में जुट गई है। बाइकों के नंबर के आधार पर मालिकों का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...