जहानाबाद, जून 13 -- सुमेरा, सोलहंडा, कुमरडीह पंचायतों में अब तक डब्ल्यूपीओ का नहीं हुआ निर्माण तीन पंचायतों में कचरा संग्रह नहीं होने से होती है परेशानी मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सभी 22 पंचायतों में कचरा उठाव किया जा रहा है। कचरा उठाव के बाद उसे डब्ल्यूपीओ में संग्रह किया जा रहा है। लेकिन अब तक तीन पंचायत में डब्लूपीओ का निर्माण नहीं हो सका है। सुमेरा, सोलहंडा, कुमरडीह पंचायतों में अब तक डब्ल्यूपीओ का निर्माण नहीं हो सका है। इन तीन पंचायत में कचरा का संग्रह करने में परेशानी हो रही है। फिलहाल इन पंचायतों में कचरा को एक निश्चित जगह पर रखा जा रहा है। लेकिन हवा चलने पर एवं पशुओं के द्वारा कचरा को दूर-दूर तक फैला दिया जाता है। जिन...