जहानाबाद, दिसम्बर 7 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित एक निजी सभागार में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मखदुमपुर के नवनिर्वाचित विधायक सूबेदार दास का नागरिक अभिनंदन किया गया। समारोह का आयोजन संत शिरोमणि रैदास समिति के तत्वाधान में किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत संत रैदास के चित्र पर माल्यार्पण से शुरू हुआ। इसके बाद उपस्थित लोगों ने विधायक को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वह इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव काम करेंगे। क्षेत्र की समस्याओं को विधानसभा में उठाने का काम करेंगे। इस अवसर पर निवास दास, संजय दास, केदार दास, अनीता देवी, भुवनेश्वर दास, राजेश दास, नंदकिशोर राम, विजय दास, पुकार दास समेत बड़ी संख्या में समिति के लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...