जहानाबाद, जनवरी 20 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। जिले के कूर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल प्रबंधन के द्वारा मखदुमपुर प्रखंड के इंदरपुर व सोलहंडा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पटना के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा करीब तीन सौ मरीजों की निशुल्क जांच की गयी। साथ ही मौके पर पहुंचे मरीजों को मुफ्त में जरूरी दवाईयां व जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। मंगलवार को इंदरपुर गांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 120 मरीजों और सोलहंडा में भी लगभग दो सौ मरीजों का फ्री हेल्थ चेकअप किया गया। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने आम लोगों को बताया कि किसी भी इमरजेंसी में संस्था के टॉल फ्री नंबर पर कॉल करने पर अत्याधुनिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उनके घर तक भेजा जाएगा। इलाज के बाद इमरजेंसी मरीजों को घर तक पहुंचाने की सुविधा मिलेगी। संस्था के चेयर...