कटिहार, अगस्त 6 -- कटिहार। कोढ़ा प्रखंड के मखदमपुर पंचायत मुख्यालय से निकलने वाली सभी सड़के जर्जर विकास योजनाओं की पोल खुल रही है। मानसूनी बरसात में सड़क पर जल जमाव गंदगी का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सनद रहे कि मखदमपुर पंचायत के मिर्जापुर गांव मखाना फोड़ी और लावा उत्पादन के लिए जिले भर में विख्यात है। जहां प्रतिदिन मखाना का कारोबार होता है। यहां से उत्पादित मखाना के अलावा देश की राजधानी नई दिल्ली सहित कई बड़े शहरों में भेजा जाता है। वहां की ग्रामीण सड़क बदहाली की दंस झेलने पर विवश हो रही है। स्थानीय पंचायत के मुखिया की किशन देव रविदास ने कहा कि पंचायती विभाग में फंड नहीं रहने से विकासोन्मुख कार्य बाधित हो रहा है पूर्व में सात निश्चय योजना के तहत जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया ...