फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- थाना मक्खनपुर पुलिस ने जीके कंपनी की गाड़ी से दो करोड़ की लूट के एक और इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। लूटकांड में पुलिस अब तक आठ अभियुक्तों को पहले पकड़ चुकी है। वहीं एक अभियुक्त पुलिस की मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस को उसके बारे में पता चला था। थानाध्यक्ष चमन कुमार शर्मा थाना मक्खनपुर ने पुलिस बल के साथ सीएनजी पम्प के पास से कचहरी जाने वाले रास्ते पर दबिश दी। वहां पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस को देख वह भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने दौड़ का घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसकी पहचान दो करोड़ की लूटकांड के अभियुक्त पंकज पुत्र रतन सिंह के रूप में की। वह बी 59 गली नंबर 05 डेरी फार्म गाजीपुर दिल्ली का रहने वाला है। उसके खिलाफ धारा 310(2), 324(4), 140(3), 317(3), 61 (2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज ...