फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- थाना मक्खनपुर क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवो का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। जनपद मैनपुरी के गांव नगला मुकुट निवासी 65 वर्षीय माता दीन पुत्र नागपाल मंगलवार दोपहर बाइक पर सवार होकर अपने घर से फिरोजाबाद आ रहा था। इस दौरान थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव नवादा के निकट किसी वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए सरकारी ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया। परिजन उसे उपचार के लिए प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर ले गए। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस शव पोस्टमार्टम को लेकर जिला अस्पताल आई है। थाना क्षेत्र के सांती निवासी 50 वर्षीय वीरवल पुत्र ...