फिरोजाबाद, अगस्त 6 -- थाना मक्खनपुर क्षेत्र स्थित एक कांच कारखाने में श्रमिक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुर अहीर निवासी 45 वर्षीय तेजपाल पुत्र नाथूराम थाना मक्खनपुर स्थित श्री राम ग्लास फैक्ट्री में चूड़ी का काम करता था। वह रोजाना की तरह काम पर आया। कारखाने में उसकी काम करते समय मौत हो गई। वह तोड़े लेकर जा रहा था। उसी दौरान वह गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से साथी श्रमिकों में हड़कंप मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...