फिरोजाबाद, जून 20 -- जनपद के थाना मक्खनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने असलहा व चोरी का सामान बरामद किया है। पुलिस की चोरों के साथ बिल्टीगढ गांव के पास बंद पडे भट्टे पर मुठभेड़ हुई। पुलिस को उनके बारे में पता चला था। पुलिस ने वहा पहुंच उनकी घेराबंदी की। उसी दौरान चोरों में पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिससे पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। पुलिस ने चोरों को तमन्चे में दूसरा कारतूस डालने का मौका दिए बिना गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सोनू पुत्र दिनेश चन्द्र निवासी जेबडा तिराहा थाना मक्खनपुर हाल निवासी निर्भयगढी थाना पचोखरा तथा अमित कुमार यादव पुत्र महावीर सिंह निवासी लांघी कला थाना नगला सिंघी बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...