फिरोजाबाद, नवम्बर 7 -- थाना मक्खनपुर क्षेत्र में बाइक की टक्कर से एक प्रौढ की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। थाना रसूलपुर के आसफाबाद निवासी 55 वर्षीय श्यामवीर पुत्र चरण सिंह गुरुवार को किसी आयोजन में भाग लेने के लिए गए थे। आयोजन के पश्चात वह थाना मक्खनपुर के गांव नवादा के समीप घर लौटने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान अचानक एक बाइक सवार ने असंतुलित होकर उनमें टक्कर मार दी। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाद में वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। पता चलते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...