फिरोजाबाद, मई 12 -- थाना मक्खनपुर क्षेत्र में सोमवार प्रातः घर के बाहर खेल रहे बालक की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। मक्खनपुर के जेवडा निवासी सर्वेश कुमार का 4 वर्षीय पुत्र मोहित उर्फ किटटा सोमवार प्रातः घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान तेज गति आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने बाइक सवार को पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। पता चलते ही उसके रिश्तेदार व गांव के लोग अस्पताल पहुंचे। परिजनों के रुदन से अस्पताल परिसर में गमगीन माहौल व्याप्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...