फिरोजाबाद, जून 1 -- फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस ने अवैध रूप से लाखों की सम्पत्ति अर्जित करने वाले गैंग लीडर की चल अचल संपत्ति कुर्क कर जब्तिकरण की कार्यवाही की है। कार्रवाई को लेकर गलत तरीके से संपत्ति को अर्जित करने वालों में हड़कंप मच गया है। थाना मक्खनपुर पुलिस एवं राजस्व टीम ने गैंग लीडर प्रमोद कुमार पुत्र शिव सिंह निवासी नगला बड़ा मिर्जा थाना रामगढ़ फिरोजाबाद की धारा 14(1) गिरोहबंद एवं अधिनियम 1986 में चल अचल सम्पत्ति को शनिवार को कुर्क कर जब्ती करण की कार्यवाही की। गैंग लीडर प्रमोद कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट , गालीगलौज, हमला , जान से मारने की धमकी व चोरी , छिनैती जैसे गम्भीर अपराधों को अंजाम देता है। आरोपी ने छिनैती कर अवैध धन अर्जित करते हुए प्लॉट व वाहन की खरीद फरोख्त भी की थी। पुलिस ने प्रमोद कुमार पुत्र शिव सिं...