फिरोजाबाद, मई 11 -- थाना मक्खनपुर क्षेत्र में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। जनपद हमीरपुर निवासी पुष्पेंद्र अपने परिवार के साथ थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव अंगदपुर में रहकर ईंट भट्ठे पर कार्य करता है। उसकी मां भी भट्ठा पर काम करती है। उसकी 15 वर्षीय बहन शिवानी ने एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मां व भाई काम पर गए थे। लौट कर बहन को लटका देख भाई घबरा गया। शव देख वहा काफी लोग एकत्रित हो गए। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। भाई पुष्पेंद्र ने बताया कि वह अक्सर परेशान रहती थी। उसको कोई ऊपरी परेशानी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...