फिरोजाबाद, अक्टूबर 1 -- फ़िरोज़ाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र में कार सवार बदमाशो ने एक कार को रोक कर लूट को अंजाम दिया। कार सवार कानपुर से आगरा जा रहा था। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। क्रिस रेजिडेंसी निकोल अहमदाबाद गुजरात निवासी अशोक भाई पी.पटेल ने थाना मक्खनपुर में लूट का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में उन्होंने कहा है वह जीके कंपनी का पार्टनर है। कंपनी बड़े कैश का काम करती है। उसका एक कार्यालय नौबस्ता, कानपुर में भी है। जिसको उसका ऑपरेटर भीकाजी अपने अन्य सहयोगियों के साथ ऑपरेट करते हैं। उसकी कंपनी के कुल 20 कार्यालय विभिन्न स्थानों पर है। दो कार्यालयों के बीच जो बैलेंस कम या ज्यादा हो जाता है। तो उसको एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय के बीच आवश्यकतानुसार ट्रांसफर भी किया जाता है। भीकाजी बैलेंस का पैसा अपने ड्राइवर दीनाजी निवासी पाटन के...