देवरिया, सितम्बर 12 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। खामपार थाना क्षेत्र के फफेलिया मोड़ के समीप देसी शराब की दुकान से कुछ दूरी पर स्थित मक्के की खेत से संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है। भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम पयासी के रहने वाले रमेश खटीक (45) पुत्र रमाशंकर खामपार के खटीक टोला में नवासे पर रहते थे। गुरुवार की सुबह उनका शव मक्के की खेत से बरामद किया गया। परिजनों का कहना है कि बुधवार की शाम चार लोग उन्हें बुलाकर घर से ले गए। आरोप है कि राजधानी मोड़ खामपार में किसी बात को लेकर उन लोगों से विवाद हुआ। शराब पीने के बाद मारपीट के फफेलिया मोड़ खामपार में देसी शराब ...