बदायूं, जून 23 -- बिल्सी,संवाददाता। क्षेत्र के गांव नगला डल्लू से 16 जून की शाम से लापता युवक गांव के समीप मक्का के खेत में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गांव नगला डल्लू निवासी कैलाश चंद्र का 25 वर्षीय पुत्र ललतेश 16 जून की शाम घर से दवा लेने के लिए बिल्सी को जाने की बात कह कर घर से निकला था। देर रात तक जब वापस घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। परिवार के लोगों ने अपने आसपास के सभी रिश्तेदारों में उसका पता लगाने के लिए प्रयास किया। मगर उसका कोई पता नहीं लग सका। पिता ने 18 जून को मामले की कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार की सुबह करीब नौ बजे बिजनौर-बदायूं हाइवे पर नगला डल्लू-नगला तरऊ के मध्य स्थित एक मक्का के खेत में ललतेश को बेहोशी की हालत में कुछ लोग...