खगडि़या, सितम्बर 27 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान टीम मक्का उत्पादन में अव्वल जिला खगड़िया में भी अब सैकड़ों हेक्टेयर में मखाना की खेती कर किसान अब अपनी तकदीर बदल रहे हैं। मखाना की खेती कर किसान अब इलाके की तस्वीर बदलने में लगे हुए हंै। जिले के सोनडीहा चौर बहियार के सैकड़ों एकड़ असिंचित परित्यक्त वेटलैंड भूमि में किसानों ने बीते पांच से सात सालों से परंपरागत खेती को छोड़कर मखाना की खेती करना शुरु कर दिया है। बारिस और बाढ़ के पानी मे डूबे रहने वाले हजारों एकड़ खेत आज मखाना के रूप में सोना उगल रहा है। जिले के अकेले चौर बहियार में 1800 एकड़ में दो दर्जन से अधिक किसान मखाना की खेती कर खुशहाल हो रहे हैं। प्रति एकड़ होता है अच्छा खासा मुनाफा : गोगरी प्रखंड सर्किल नंबर एक में मखाना की खेती कर रहे किसान प्रमोद सिंह ने बताया कि परित्यक्त वेट लेंड भूमि में मखाना ...