बदायूं, जून 16 -- मूसाझाग। क्षेत्र के गांव कालाकूंडा निवासी किसान जगदीश 14 जून को अपने खेत में मक्का की फसल की रखवाली कर रहा था। दोपहर में मक्का की आड़ से शोरगुल सुनाई दिया। पास जाकर देखा तो गांव के दबंग लोग एक ट्रैक्टर ड्राइवर से मारपीट कर रहे थे। बीच-बचाव करने पर दबंगों ने जगदीश को भी लाठी-डंडों से पीटा और जमीन पर गिराकर उसका एक पैर तोड़ दिया। शोर सुनकर किसान जुटे तो दबंग धमकी देकर भाग गए। घायल जगदीश ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...