सीवान, जुलाई 18 -- रघुनाथपुर। जिले भर में सूखे जैसी स्थिति बनी हुई है। सीवान में जुलाई माह में 321 एमएम बारिश की जरूरत होती है। लगभग आधा महीना बीत चुका है। इस हिसाब से 160 एमएम बारिश अब तक हो गई रहती। लेकिन, इस माह में अब तक औसतन करीब 40 एमएम ही बारिश हो सकी है। इस बीच 15 दिनों के बाद बारिश शुरू होने और खेतों में नमी होने पर किसान अपनी फसल की निकाई-गुड़ाई का काम शुरू कर दिये हैं। सुबह-शाम किसान खेतिहर मजदूरों के साथ खेत में दिख रहे हैं। घास (खर-पतवार) के कारण सभी किसानों को मजदूरों से खेत की सोहनी (निकाई-गुड़ाई) करानी पड़ रही है। इधर, इस कार्य में किसानों को अधिक मजदूरी भी लग रही है। प्रति मजदूर सोहनी के लिए 100 से 120 रुपये तक एक दिन का खर्च लग रहा है। मजदूरों की यह मजदूरी आधे समय के ही है। पूरे दिन की मजदूरी दूनी से अधिक लगेगी। किसानों को...