गाजीपुर, अगस्त 2 -- गाजीपुर। त्वरित मक्का विकास योजना के तहत विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी कृषि विज्ञान केन्द्र पीजी कालेज में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया। कृषि वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. रागिनी दूवे, डॉ. ऑमकार सिंह और पारस नाथ ने मक्के की खेती को बढावा देने के लिए किसानों को जानकारी दी। उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में प्रजाति बायो 9544 का 50 एकड़ में प्रदर्शन किया जा रहा है। सामान्य वितरण के लिए 6 कुंतल संकर मक्का जो सभी विकास खण्डों के कृषि निवेश केन्द्रो पर उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...