वाराणसी, अगस्त 8 -- वाराणसी। जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने किसानों से मक्का की खेती करने का आह्वान किया है। वह गुरुवार को करौता के रामलीला मैदान स्थित पटेल तालाब के पास मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम और त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के तहत ब्लॉक स्तरीय कृषक गोष्ठी में बोल रही थीं। उन्होंने प्राकृतिक खेती करने एवं कम रासायनिक खाद के इस्तेमाल पर भी बल दिया। कहा कि फसल बीमा करा लें ताकि बाढ़ एवं अन्य आपदा से राहत मिलेगी। सहायक निदेशक मृदा परीक्षण अधिकारी ने बताया कि वाराणसी द्वारा मृदा जांच कैसे करवाएं और मृदा नमूना लेने की विधि के बारे में जानकारी दी गईं। मिट्टी की जांच करने के लिए किसानों को प्रेरित किया। पशु चिकित्सक डॉ. लवलेश द्वारा पशु के टीकाकरण एवं संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में बालकेश्वर सिंह पटेल, राजीव श्रीव...