रुद्रप्रयाग, नवम्बर 8 -- तीन दिनों की पैदल चल विग्रह डोली यात्रा के अंतिम दिन तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की डोली मक्कूमठ स्थिति मर्कटेश्वर मंदिर पहुंची, जहां पूजा अर्चना और आरती उतारकर भगवान की भोग मूर्ती को गर्भ गृह में विराजमान किया गया। अब भगवान तुंगनाथ की छह माह मर्कटेश्वर मंदिर में ही पूजा-अर्चना होगी। शनिवार सुबह 10 बजे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह डोली ने अंतिम पड़ाव भनकुन से मक्कूमठ के लिए प्रस्थान किया। बड़ी संख्या में भक्तों के जयकारों के साथ डोली मक्कूमठ के लिए रवाना हुई। भगवान की चल विग्रह डोली के डिलणा-ग्वाड़ पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भगवान तुंगनाथ को अर्घ्य लगाया गया। जबकि डोली राक्षी नदी में स्नान के बाद पौन दो बजे मंदिर परिसर मक्कूमठ पहुंची। जहां पर आगवानी के लिए पहले से ही मौजूद बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान की डोली का प...