पूर्णिया, जून 13 -- रूपौली, एक संवाददाता ।समय के परिवर्तन के साथ ही अपराधी भी लूटपाट की घटना को अब नए -नए तरीके से अंजाम देने लगे है। अब दो चक्का की जगह अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए चार चक्का वाहन का इस्तेमाल करने लगे है। बीते दिनों टीकापट्टी में मक्का सहित ट्रैक्टर ट्रेलर की हुई लूट की घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। दर्जनों मक्का व्यापारियों ने बताया कि दिनभर किसानों से मक्का खरीदने के बाद उसे ट्रेलर पर लोड कर दिया जाता है और अगले दिन सुबह का मार्केट ससमय पहुंचने के लिए ट्रैक्टर को रात में ही गद्दी के समीप या चलायमान वाली जगहों पर खड़ा कर दिया जाता है और तड़के सुबह ही गद्दी के लिए रवाना कर दिया जाता है क्योंकि लेट से गद्दी या रैक प्वाइंट पहुंचने के बाद भीड़ बढ़ जाने से अनलोडिंग में काफी समय लग जाता...