फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सरकार की मक्का खरीद योजना का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है। सरकारी घोषणा के सात दिन बीत जाने के बाद भी कमालगंज कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में मक्का क्रय केंद्र की शुरुआत नहीं हो सकी है। 15 जून से मक्का की सरकारी खरीद 2,225 रुपये प्रति कुंतल की दर से शुरू करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब क्रय केंद्र न खोले जाने से किसान परेशान हैं। केंद्र में न तो काउंटर बना है और न ही खरीद के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है। स्थिति यह है कि केंद्र पर मक्का का नमूना लेकर आने वाले किसानों को नमी मापक यंत्र से नमी की जांच तक नहीं कराई जा रही। इससे किसान असमंजस में हैं। सरकारी खरीद की प्रक्रिया ठप होने का फायदा बिचौलिए उठा रहे है। सरकारी क्रय केंद्र स्थल के दोनों ओर प्राइवेट व्यापारियों ने अपने कां...