अररिया, नवम्बर 26 -- जोकीहाट, (एस)। मक्का व गेहूं की खेती शुरू होते ही प्रखंड क्षेत्र में खाद व बीज की किल्लत शुरू हो गई है। इससे खाद व बीज की कीमतों में आई उछाल से किसान परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक धान का फसल खत्म होते ही अब किसान अपने खेतों मे मक्का व गेहूं की फसल लगाना शुरू कर दिया है। लेकिन बाजार में इन फसलों के खाद व बीज की किल्लत होने लगी है। इससे किसानों को ऊंचे कीमतों पर खाद व बीज खरीदने को विवश हैं। चौकता पंचायत के किसान रूस्तम, अशोक कुमार, राहिल आदि ने बताया कि मक्का का फसल लगाने के लिए मुख्य रूप से डीएपी, यूरिया व पोटास खाद का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इन खादों का बाजार में किल्लत से वे लोग परेशान है। हालांकि यह खाद ऊंचे कीमतों पर चोरी छिपे उपलब्ध है। किसानों ने बताया कि 266 रूपया सरकारी दर का यूरिया तीन सौ से साढ़े तीन सौ...