रुद्रपुर, मई 24 -- रुद्रपुर। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ़ अभय सक्सेना ने बताया कि जिले के मक्का उत्पादक कृषकों के लिए मक्का विक्रय पंजीकरण प्रक्रिया 26 मई से शुरू होगी। पंजीकरण मां शीतला वेंचर्स लिमिटेड किच्छा, रॉकेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पंतनगर एवं गुजरात अम्बुजा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड सितारगंज में किया जा सकेगा। डॉ़ अभय सक्सेना ने बताया कि मक्का खरीद को लेकर हाल ही में आयोजित बैठक में इन तीनों फर्मों ने प्रतिदिन मक्का क्रय करने की सहमति दी है। रॉकेट इंडिया एवं गुजरात अम्बुजा एक्सपोर्ट्स द्वारा प्रतिदिन 1500 क्विंटल मक्का खरीदे जाने की जानकारी दी गई है। वहीं, मां शीतला वेंचर्स यदि मक्का में नमी 15 प्रतिशत से अधिक है तो प्रतिदिन 1500 क्विंटल की खरीद की जाएगी, जबकि 15 प्रतिशत या इससे कम नमी वाली मक्का की खरीद 5000 क्विंटल प्रतिदिन होगी।

हिंदी हि...