अररिया, जून 21 -- अररिया, निज संवाददात। जिले के महलगांव थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व मक्का लदे टैक्टर-ट्रेलर की हुई लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया हैं। पुलिस ने लूटी गई ट्रैक्टर को बरामद करते हुए लूट में शामिल दो बदमाश को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अंजनी कुमार ने लूटकांड का खुलासा करते हुए कहा कि लूटी गई मक्का, ट्रेलर और लूट में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि बीते मंगलवार को महलगांव थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव के रहने वाले मो लतीफ आलम पदमपुर गांव से स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर बीआर 11 जीएफ 0177 के ट्रेलर पर मक्का लोड कर गुलाबबाग पूर्णिया के लिए सुबह पौने तीन बजे निकले थे। मटियारी पुल के पास पहले से एक काले रंग के मोटर साइकिल से घात लगाए चार बदमाशों ने पिस्तौल का...