मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रोड पर भुजंगी चौक के पास रविवार की अहले सुबह मक्का लोड़ 18 चक्के वाला ट्रक पलट गया। दुर्घटना के समय खलासी तो कूद कर निकल गया, लेकिन चालक ट्रक में ही फंसा रह गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत से निकाल कर उसकी जान बचाई। हादसे की जानकारी मिलते ही मनियारी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे चालक को निकालने की काशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। उसके बाद ताजपुर से क्रेन मंगवाया गया। उसके सहारे ट्रक में फंसे चालक को निकाला गया। इस बीच काफी देर तक चालक ट्रक में फंसा रहा। मनियारी थाना के प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि चालक की कमर और पैर में चोट है। उसे सकरा रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। ट्रक हरियाणा नंबर का है। ट्रक के मालिक को सूचना ...