कटिहार, मई 10 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र अमदाबाद नगर पंचायत वार्ड संख्या 6 स्थित तैयबपुर कच्ची सड़क पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब मक्का लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर खेत से मक्का लेकर पश्चिम टोला स्थित चालक अपने घर की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर तैयबपुर की कच्ची सड़क पर पहुंचा, वह कीचड़ में फंस गया और संतुलन बिगड़ने से डाला पलट गया। गौरतलब है कि तैयबपुर की यह कच्ची सड़क, जो महानंदा बांध मायामरी ढलान से त्रिमुहानी मोड तक आती है। वर्षों से जर्जर हालत में है। हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश ने सड़क की स्थिति और भी बदतर कर दी है। कई पंचायतों के लोग मुख्य बाजार पहुंचने के लिए इसी शॉर्टकट मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। जिससे दुर्घटनाओं की आ...