मुजफ्फरपुर, मई 23 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। एनएच 57 स्थित भोला चौक के समीप शुक्रवार को मक्का लदा ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में लुढ़क गया। इसमें चालक नजीबाबाद निवासी बेलाल और मो. सलीम जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को केबिन से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक बेलाल ने पुलिस को बताया कि फरबिसगंज से मक्का लेकर हरियाणा की ओर जा रहा था। भोला चौक के पास पहुंचते ही ट्रक पर से नियंत्रण खो गया। सड़क किनारे पेड़ से टकराकर गड्ढे में लुढ़क गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और चालक को झपकी आने की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...