समस्तीपुर, जून 12 -- समस्तीपुर, हिसं। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल से इस खरीफ सीजन में मक्का का लदान कार्य जोरों पर है। पिछले वर्ष हुए अप्रत्याशित मक्का लदान से उत्साहित रेल प्रशासन इस वर्ष भी अत्यधिक मक्का लदान के लिये प्रयासरत है। इसके लिये मक्का व्यापारी वर्ग में भी उत्साह देखा जा रहा है। इस बाबत जानकारी देते हुये सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति ने बताया कि मंडल के विभिन्न स्टेशनों सोनबरसा कचहरी, सहरसा, दौराम मधेपुरा, सरसी, बदलाघाट, अलौली, बिहारीगंज एवं प्रतापगंज से मक्का की खेप बड़े पैमाने पर देश ही नहीं विदेश के भी विभिन्न हिस्सों में भेजा जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2025 26 में अब तक कुल 72 रैकों की ढुलाई की जा चुकी है जबकि मंडल का लक्ष्य 250 रैक से अधिक की ढुलाई करना है। सीनियर डीसीएम ने कहा कि रेल प्रशासन के द्वारा किसानों व व्यापारि...