रांची, अप्रैल 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड राब्ता कमेटी की ओर से हिंदपीढ़ी, इमाम हाउस में बुधवार को हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष हाजी मतलूब इमाम की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में रांची से हज की सफर पर जाने वाले यात्री शामिल हुए। ट्रेनिंग कैंप को संबोधित करते हुए मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी ने बताया कि हज का पहला दिन मक्का मुकर्रमा में एहराम बांधकर एहराम की हालत में मीना को रवानगी, दूसरा दिन फजर की नमाज मीना में अदा करके सूरज निकलने के बाद मीना से चलकर सूरज ढ़लने से पहले दुआ पढ़ते हुए अराफात पहुंचना है। हज के तीसरे दिन मुज्दल्फा में फजर की नमाज के बाद कुछ देर ठहरना और सूरज निकलने से कुछ देर के पहले मीना रवाना हो जाना आदि है। हज से संबंधित अन्य जानकारी विस्तार से दी गई। मौके पर हज यात्रियों के बीच साफा, तस्बीह आदि का वि...