गाजीपुर, जून 29 -- गाजीपुर (दिलदारनगर)। मक्का मदीना से हज कर रविवार को दिलदारनगर बाजार स्थित घर पहुँचने पर शायर, लेखक ख़ुर्शीद दिलदारनगरी का शुभ चिन्तको द्वारा फूल माला व गले मिलकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।इस मौके पर खुर्शीद ख़ाँ ने कहा कि मक्का मदीना में हज के समय मुल्क की सलामती व देश मे अमन चैन के साथ शुभ चिन्तको के लिए अल्लाह से दुआ मांगी। इस मौके पर स्वागत करने वालों में मो. शमसाद खान, तौसिफ गोया, पूर्व सैनिक शमशाद,मुन्ना राइनी,तौसिफ खान,नईम ,मो शकील,महफूज खान,फ़िरोज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...