संभल, फरवरी 11 -- मक्का बीज की ओवररेटिंग बिक्री व आलू भंडारण किराया में मनमानी को लेकर भारतीय किसान यूनियन असली के पदाधिकारी किसानों संग जिलाधिकारी से मिले। किराए में अनावश्यक वृद्धि को रोकने तथा मक्का बीज की ओवररेटिंग बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई समेत मक्का के क्रय केंद्र बनाए जाने की मांग की। सोमवार को भाकियू असली के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव के नेतृत्व में पदाधिकारी व किसान कलक्ट्रेट पहुंचे। पदाधिकारियों का कहना था कि आलू भंडारण में किसानों के आर्थिक शोषण करने की मंशा से कोल्ड स्टोर संचालकों ने महंगाई व खर्च अधिक बताते हुए भंडारण का शुल्क 320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया है। भंडारण में किराया वृद्धि से उत्पादक व उपभोक्ताओं के हित प्रभावित होंगे। वहीं जिले में मक्का की पैदावार अधिक होती है। इसको लेकर किसानों को मक्का का...