बदायूं, नवम्बर 21 -- बदायूं, संवाददाता। मक्का की बिक्री से जुड़े मामले में एसएसपी से शिकायत के बाद व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसावां थाना क्षेत्र के पचदोरा दीवान नगर और वर्तमान में मोह-जवाहरपुरी रोजा के पास रहने वाले रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र पाल सिंह ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ग्रीष सिंह यादव पुत्र भीकम सिंह यादव गांव नसीर नगर ने मक्का की बिक्री की कुल रकम एक लाख रुपये में से केवल 10,000 रुपये ही भुगतान किए, शेष रकम नहीं दी। नरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि सात जून 2025 को उन्होंने अपना मक्का ग्रीष सिंह यादव को बेचा था और शेष 90,580 रुपये का भुगतान नहीं होने पर उन्होंने कई बार राशि वसूलने का प्रयास किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसके बाद उन्होंने 13 अगस्त 2025 को उसहैत थाने पहुंचे कर मामले की शिकायत की...