संभल, जून 17 -- संभल। जिले में इस बार पहली बार मक्का की सरकारी खरीद का कार्य शुरू किया जा रहा है। किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 रुपये प्रति कुंतल दिया जाएगा। फसल का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खातों में किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी। 15 जून से जिले में मक्का खरीद के लिए छह खरीद केंद्र खोले गए हैं। हालांकि शुरुआत में किसानों की भागीदारी कुछ धीमी नजर आ रही है। सोमवार को पहले दिन केवल दो किसानों ने ही अपनी मक्का की फसल बेचने के लिए पंजीकरण कराया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार राय ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द पंजीकरण कराएं ताकि उन्हें सरकारी खरीद का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि मंगलवार से मक्का की खरीद प्रक्रिया पूरी सक्रियता के साथ शुरू कर दी जाएगी। मक्का बेचने के इच्छुक किसानों को पहल...