गोरखपुर, अप्रैल 28 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा सेक्टर 26 स्थित केयान डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड में मक्का दाना आपूर्ति करने के नाम पर 31 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। कंपनी के एचआर हेड अमित पांडेय की तहरीर पर सहजनवा थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। केयान डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के एचआर हेड अमित पांडेय ने सहजनवा थाने पर दिए तहरीर में बताया की जनवरी में कंपनी को मक्का दाना आपूर्ति करने के लिए कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के खजूर गांव निवासी शुभांकर पांडेय ने कंपनी में कार्यरत एक कर्मी के जरिए संपर्क किया। दिव्यांश एग्रो के माध्यम से मक्का देने के लिए 65 लाख रुपए संस्था के खाते में भेज दिया, लेकिन खराब माल के कारण कंपनी ने रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद आरोपित न पैसा दे रहा था और न ही माल दे रहा था। किसी तरह से मध्य...