छपरा, मई 4 -- पीएमसीएच रेफर,दो गिरफ्तार नगरा,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अफौर गांव में शनिवार की रात खेत में मक्का तोड़ने के विवाद के बाद एक व्यक्ति पर हंसुआ से जानलेवा हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान 55 वर्षीय तेरस राम के रूप में हुई जिन्हें गंभीर हालत में पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। वहां उनका इलाज जारी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तेरस राम व उनके पड़ोसी के बीच खेत में मक्का का बाल तोड़ने को लेकर कहासुनी हुई थी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था लेकिन देर रात विवाद फिर उग्र हो गया और इसी दौरान हमलावरों ने तेरस राम के पेट में हंसुआ घोंप दिया। घायल अवस्था में उन्हें नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल और फिर पी...