गया, फरवरी 12 -- जिले में शंकर मक्का, तिल सहित बेबी कॉर्न की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग द्वारा किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। गरमा मौसम 2025 के तहत जिले के करीब ढाई हजार हेक्टेयर भूमि में शंकर मक्के की खेती और 2 हजार 7 सौ हेक्टेयर भूमि में तिल की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में मक्का, तिल, बेबी कॉर्न की उन्नत खेती पर दिए जा रहे जोर के तहत किसानों को जागरूक किया जा रहा है। फसल प्रोत्साहन योजना के माध्यम से किसानों को अनुदानित दर पर बीज भी उपलब्ध कराया जा रहा है। बीज वितरण कार्यक्रमों के तहत जिले में शंकर मक्का का बीज 1404 क्विंटल वितरण का लक्ष्य निर्धारित है। इसी तरह तिल का बीज 135 क्विंटल, बेबी कॉर्न का 5 क्विंटल,मिलेट्स का 14.70 क्विंटल,स्वीट कॉर्न 1.50 क्विंटल,मूंगफली का बीज 30 क्विंटल किसानों के बीच वित...