कटिहार, जनवरी 25 -- फलका। एक संवाददाता शनिवार को फलका थाना क्षेत्र के एक गांव में मक्का खेत में चारा काटने के क्रम एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई है। घटना को लेकर पुलिस ने पीड़िता की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के महज दो घंटे बाद ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीड़िता की मां ने बताया कि मेरी पुत्री मवेशी का चारा काटने मक्का खेत गयी हुई थी। इसी दौरान पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के एक युवक ने पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद पुत्री किसी तरह उक्त स्थल से भाग कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच पड़ताल करते हुए छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में थानाध्यक्ष रवि कुमा...