अररिया, अगस्त 3 -- सिंचाई विभाग के वरीय अधिकारियों ने किसानों के साथ की बैठक, लिया गया सुझाव किसानों की मांग: छोटी नहरों के गाद की भी विभाग कराए सफाई अररिया, संवाददाता जिले से गुजरने वाली नहरों के बेहतर संचालन करते हुए समय और पर्याप्त मात्र में पटवन के लिए पानी उपलब्ध कराने को लेकर शनिवार को सिंचाई विभाग के वरीय अधिकारियों ने किसानों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान रबी और खरीफ फसलों के नहर के पानी से सिंचाई को लेकर आने वाली समस्याओं और उनके संभावित समाधान को लेकर किसानों की राय ली गई। बताया गया कि किसानों द्वारा दिए गए सुझावों को लिखित रूप में संधारित किया गया। ताकि संभव समाधान पर विचार किया जा सके। बैठक के उद्देश्य और किसानों से मिलने वाले सुझावों की जानकारी देते हुए सिंचाई प्रमंडल अररिया के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सुरेन्द्र कुम...