हापुड़, जून 18 -- थाना क्षेत्र के गांव राजपुर में फाटक के पास एक मक्का के खेत में पशु अवशेष मिले। जिसकी सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और हंगामा काटना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने सभी को शांत किया और जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय हिंदू सनातन महासंघ के पदाधिकारी सचिन चौधरी और योगेश शर्मा ने बताया कि गांव राजपुर में रेलवे फाटक के पास मंगलवार की सुबह को पशु अवशेष मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा तो कई पशुओं के अवशेष पड़े हुए थे। जिनको देख हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में रोष पनप गया और हंगामा काटना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस की नियमित गश्त न होने के कारण कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र में गैर कानूनी कार्य करने में कामयाब हो रहे हैं। ऐसे में प...