संभल, जून 8 -- हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के पोटा बराही गांव में रविवार सुबह एक किसान पर खेत में मक्का की फसल की सिंचाई करते समय गीदड़ ने हमला कर दिया। खेत पर मौजूद किसान के भाई ने डंडा से गीदड़ पर कई वार किए, तब गीदड़ भागा। गीदड़ के हमले में घायल किसान को जिला अस्पताल ले जाया गया। थानाक्षेत्र के पोटा बराही गांव निवासी किसान बब्बू रविवार सुबह मक्का की फसल की खेत पर सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक झाड़ियों से निकले गीदड़ ने बब्बू पर हमला कर दिया। बब्बू की चीख-पुकार सुनकर पास के खेत में मौजूद उसका भाई मौके पर दौड़ा और डंडा मारकर किसी तरह गीदड़ को भगाया। उसके बाद घायल किसान को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे खेतों में काम करना खतरनाक होता जा रहा है। ग...