कन्नौज, अगस्त 2 -- तालग्राम, संवाददाता। मक्का फसल की रखवाली करने गए युवक के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस चार नामजद सहित सात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र गांव गदौरा निवासी विशाल पटेल पुत्र राकेश पटेल ने बताया कि 25 जुलाई की रात वह सड़क किनारे पड़ी मक्का की फसल की रखवाली करने गए थे। तभी मवई गांव निवासी शिवम पुत्र राजेश, सुमित पुत्र अजय सिंह, सुरजीत पुत्र रामकुमार यादव, हिमांशु पुत्र नरवीर यादव अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आकर गाली गलौज करने लगे। जब विरोध किया तो लाठी डंडे से मारपीट कर ईट पत्थर चलाने लगे। जिससे उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। सीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब रखवाली कर रहे अन्य लोग बचाने दौड़े तो उपरोक्त जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ...